undefined

मास्क नहीं पहना तो लगानी पड़ेगी झाड़ू

पिछले दो दिनों में सौ से अधिक लोगों को फेस मास्क के बिना पकडे जाने पर उन्होंने 200 रुपये का जुर्माना भरने से इनकार कर दिया था।

मास्क नहीं पहना तो लगानी पड़ेगी झाड़ू
X

मुंबई। कोरोना महामारी के बीच मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के पालन को लेकर लापरवाही के बीच बृहन्मुंबई नगरपालिका न चेतावनी दी है कि मास्क ना लगाने पर पकड़े जाने वाले अगर जुर्माना नहीं चुकाएंगे तो उन्हें शहर की सड़कों पर सजा के तौर पर झाड़ू लगानी पडेगी।

सूत्रों के अनुसार पिछले दो दिनों में सौ से अधिक लोगों को फेस मास्क के बिना पकडे जाने पर उन्होंने 200 रुपये का जुर्माना भरने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्हें झाड़ू सौंप दिए गए और शहर में सड़कों को साफ करने को कहा गया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और अन्य नेताओं की बार-बार अपील के बावजूद, कई लोगों ने चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया और अभी भी बिना फेस मास्क के गाड़ी चलाते या सडक पर चलते हुए मास्क ठीक से नही पहने नजर आ रहे हैं। इसके बाद प्रशासन की चिंता बढ गई है।

Next Story