undefined

इमरती देवी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा- पार्टी जाए भाड़ में

मामला गर्माने के बाद उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि यह उन्होंने कांग्रेस के लिए कहा था।

इमरती देवी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा- पार्टी जाए भाड़ में
X

भोपाल। ग्वालियर जिले के डबरा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी इमरती देवी का बयान पार्टी जाए भाड़ में, विवाद का कंेद्र बन गया ह। मामला गर्माने के बाद उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि यह उन्होंने कांग्रेस के लिए कहा था।

चुनाव प्रचार के दौरान वायरल वीडियो में इमरती देवी क्षेत्र के कुछ लोगों से बात करते हुए कह रही हैं कि हमने तो फोन लगाया तुम्हें, हम क्या करें। पार्टी जाए भाड़ में। इसके बाद जब मीडिया ने उनसे इसे लेकर पूछा तो उन्होंन सफाई देते हुए कहा कि मैंने उनसे कहा था कि मैं किसानों के साथ हूं मजदूरों के साथ हूं। मैंने किसानी की है और किसान की बेटी हूं। तब उनमें से किसी ने कहा कि तुम हमारे साथ धरने पर बैठोगी तो उधर से आवाज आई कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद। तम हमने कहा कि भाड़ में जाए ऐसी पार्टी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की टिप्पणी के कारण चर्चा में आईं इमरती देवी के खिलाफ शिकायत की है। सलूजा ने शिकायत में आरोप लगाया है कि इमरती देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम लेकर उनके परिजनों के खिलाफ अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणियां की हैं। उन्होंने कहा कि सीईओ कायार्लय को मंत्री के इस आपत्तिजनक बयान पर संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए। इमरती देवी एक और वायरल वीडियो वायरल में सार्वजनिक रूप से कमलनाथ और उनके परिजनों के संबंध में टिप्पणी करती हुई सुनी जा रही हैं। इसके पहले कमलनाथ ने हाल ही में डबरा क्षेत्र में इमरती देवी को आइटम कहा था और इसके बाद सत्तारूढ़ दल भाजपा ने इसे मुद्दा बनाते हुए कमलनाथ से मांग की कि वह इमरती देवी से माफी मांगें।

Next Story