undefined

उत्तराखंड में कोरोना ने मचाया हाहाकार मरीजों के लिए आईसीयू में बेड की जबरदस्त किल्लत

उत्तराखंड में कोरोना ने मचाया हाहाकार मरीजों के लिए आईसीयू में बेड की जबरदस्त किल्लत
X

देहरादून। बढ़ते दिनों के साथ कोरोना की विकरालता भयंकर रूप लेती जा रही है। मरीजों की संख्या में वृद्धि के साथ सरकारी व्यवस्था चरमरा गई है। इस कड़ी में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना मरीजों के लिए तैयार लगभग समस्त अस्पतालों में आईसीयू के सभी बेड फुल हो गए हैं। जनरल, निजी तथा सेमी निजी वार्ड में भी गिनती के बेड ही रिक्त हैं। हालात से लाचार अस्पताल प्रशासन एक तरफ जहां कम लक्षण अथवा बिना लक्षण वाले संक्रमितों को होम आइसोलेशन मैं रखने को प्राथमिकता दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए निजी हॉस्पिटल में बेड की संख्या बढ़ाने की कवायद पर गंभीरता से काम कर रहा है। हालात की गंभीरता का अनुमान ऐसे लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कोरोना हॉस्पिटल बनाए गए दून हॉस्पिटल में सिर्फ COVID-19 के मरीजों का इलाज हो रहा था परन्तु दून हॉस्पिटल में सभी बेड पहले ही फुल हो जाने और एकाएक संक्रमितों की संख्या बढ़ने के पश्चात् प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी उपचार आरम्भ कर दिया गया है।

ज़िला प्रशासन ने गंभीर मंथन के पश्चात श्रीमहंत इंदिरेश हॉस्पिटल, एम आई हॉस्पिटल तथा हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में COVID-19 के मरीजों के उपचार को अनुमति दी है। मरीजों की अत्याधिक संख्या के चलते केवल एक-दो दिनों में ही इन हॉस्पिटलों में कोरोना के अधिकतर बेड भरने के बाद अब हॉस्पिटल से मरीज लौटाया जा रहे हैं। श्रीमहंत इंदिरेश हॉस्पिटल के सीनियर जनसंपर्क अफसर भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल में 20 आईसीयू तथा 10 जनरल ऑक्सीजन बेड समेत कुल 120 बेड रिजर्व किए हैं। कहा, हॉस्पिटल में आईसीयू के सभी बेड पूर्ण रूप से भर चुके हैं शेष बेड भी शीघ्र ही भर जाएंगे। उन्होंने कहा, मरीजों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए आवश्यकतानुसार हॉस्पिटल में बेड बढ़ाए जा सकते हैं।

Next Story