undefined

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इंदौर प्रथम, सूरत दूसरे और नवी मुम्बई तीसरे स्थान पर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इंदौर प्रथम, सूरत दूसरे और नवी मुम्बई तीसरे स्थान पर
X

नई दिल्ली। साफ-सफाई के मामले में वैसे तो देशभर के अनेक शहर अव्वल आते रहे हैं, लेकिन इस बाद केन्द्र की ओर से किये गये स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर प्रथम स्थान पर आया है, जबकि इसी प्रदेश का सूरत शहर दूसरे तथा महाराष्ट्र की नवी मुम्बई तीसरे स्थान पर है। राजधान दिल्ली में इस सम्बन्ध में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यहां स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणाम घोषित करते हुए कहा कि देश में स्वच्छता के प्रति जागरुकता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और स्वच्छ भारत अभियान का असर पूरे देश में दिखायी दे रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार चैथे वर्ष इंदौर प्रथम स्थान बना रहा। औद्योगिक शहर सूरत को दूसरा और नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को गंगा नदी के किनारे सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया। छावनी शहरों में जालंधर छावनी को प्रथम स्थान का गौरव हासिल हुआ। श्री पुरी ने विजेता शहरों को बधाई को देते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों के स्वच्छता के प्रति समर्पण का संकेत मिलता है। उन्होंने इस अवसर पर विजेता शहरों के स्थानीय अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया। केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय सफाईकर्मियों से बातचीत की। वीडियो के कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। मई में घोषित की गई कचरा मुक्त शहरों के आकलन में इंदौर, सूरत और नवी मुंबई को पांच सितारा रेटिंग दी गयी थी। बिहार की राजधानी पटना शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में सबसे निचले स्थान पर है। इससे ऊपर पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र और चेेन्नई हैं। परिणाम घोषित करने के इस कार्यक्रम स्वच्छ महोत्सव में कुल 129 शहरों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

Next Story