undefined

विरोध के बावजूद जेईई-मेन्स 2020 की परीक्षा प्रारंभ

कोरोना को देखते हुए परीक्षा केंद्र, प्रवेश से पहले परीक्षर्थियों को नए मास्क और दस्ताने दिए गए।

विरोध के बावजूद जेईई-मेन्स 2020 की परीक्षा प्रारंभ
X

नई दिल्ली। तमाम विरोध के बावजूद देशभर में जेईई-मेन्स 2020 की परीक्षा आज से शुरू हो गई, जो 6 सिंतबर तक चलेंगी। 8.58 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। कोरोना को देखते हुए परीक्षा केंद्र, प्रवेश से पहले परीक्षर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एंट्री दी गई। सभी का बॉडी टेम्परेचर चेक करके उन्हें नया मास्क दिया गया। साथ ही एंट्री प्वॉइंट पर उनके हाथ भी सैनिटाइज करवाए गए।

कोरोना महामारी के बीच जेईई और एनईईटी परीक्षा को लेकर विपक्षी पार्टियों के विरोध के बावजूद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह परीक्षा कराई जा रही हैं। इसे लेकर सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग सहित सुरक्षा के सभी उपाय अपनाए जाएंगे। यूपी में भी गत दिवस सपा के प्रदर्शन के बावजूद परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। लखनऊ के प्रबंध नगर में सुभाष चंद्र बोस इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में जेईई मेन्स परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले उम्मीदवारों को नए मास्क और दस्ताने दिए गए। इसके साथ ही उन्हें कोविड 19 की गाइड लाइन पर अमल करने को कहा गया है। लखनऊ में जेईई मेंस परीक्षा के पहले ही दिन असमंजस के बीच कृष्णानगर और जानकीपुरम विस्तार में बने केंद्र में से परीक्षार्थी मायूस होकर लौटे। जिला प्रशासन को भी कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द होने की सूचना नहीं थी।

Next Story