अभी-अभीः यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी, बड़े हादसे की आशंका
मध्य प्रदेश के धार और खरगोन जिले के सीमावर्ती खलघाट स्थित नर्मदा नदी के पुल पर आज यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई।

X
Dheer Singh18 July 2022 11:33 AM IST
धार- मध्य प्रदेश के धार और खरगोन जिले के सीमावर्ती खलघाट स्थित नर्मदा नदी के पुल पर आज यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई। इंदौर संभाग आयुक्त पवन शर्मा ने दोनों जिलों के कलेक्टरों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इस बीच खरगोन जिले के खलटाका, धार जिले के धामनोद तथा आसपास के अन्य स्थानों की पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीम बचाव के लिए पहुंच गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अब तक मात्र दो यात्रियों को बाहर निकाला जा सका है।
Next Story