undefined

कंगना रनौत को बताया-देशद्रोही, मेंटल और बेईमान

शिवसेना के मुखपत्र सामना में कंगना रनौत को देशद्रोही, मेंटल और बेईमान कह दिया गया।

कंगना रनौत को बताया-देशद्रोही, मेंटल और बेईमान
X

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को प्लांड मर्डर बताने पर सिने अभिनेत्री कंगना रनौत पर महाराष्ट्र सरकार नाराज है। मुंबई की तुलना पीओके के बाद कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जबरदस्त वाक युद्ध के बीच शिवसेना के मुखपत्र सामना में कंगना रनौत को देशद्रोही, मेंटल और बेईमान कह दिया गया।

आज प्रकाशित सामना के संपादकीय में कंगना रनौत के बयानों की कड़ी निंदा करते हुए कंगना को बेईमान और देशद्रोही कहा गया है। इसमें मोदी सरकार पर देशद्रोही को सुरक्षा देने का आरोप लगाया गया है। सामना ने लिखा है कि मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से करना और मुंबई पुलिस को माफिया बोलना एक मेंटल केस वाले व्यक्ति के लक्षण हैं, खाकी वर्दी का अपमान करना बिगड़ी हुई मानसिकता का जीता-जागता प्रमाण है। राजनीतिक एजेंडे को सामने लाने के लिए देशद्रोही पत्रकार और सुपारीबाज कलाकारों के राजद्रोह का समर्थन करना भी हरामखोरी ही है। जो लोग बेईमानों के साथ खड़े हैं, उन्हें 106 शहीदों की बद्दुआ तो लगेगी ही, साथ ही राज्य की 11 करोड़ जनता भी उन्हें माफ नहीं करेगी! मुंबाई माता का अपमान करनेवालों के नाम महाराष्ट्र के इतिहास में डामर से लिखे जाएंगे। बेईमान कहीं के! ये लोग अब राष्ट्रभक्ति का तुनतुना न बजाएं, बस इतनी ही अपेक्षा है!

Next Story