undefined

मुंबई अपने खार स्थित बंगले पर पहुंचीं कंगना, एयरपोर्ट के बाहर समर्थकों का दिखा भारी जोश

गठबंधन की साझीदार एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। कंगना ने ट्वीट किया वीडियो,कहा- मेरा दफ्तर तोड़कर तुमने मेरे ऊपर बहुत बड़ा अहसान किया है। अब मुझे पता चला कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

मुंबई। कंगना रनौत और शिवसेना के बीच की जंग के बीच कंगना रनौत एयरपोर्ट पर पहुुंची तो वहां उनके समर्थन में करणी सेना के कार्यकर्ता मौजूद थे तो दूसरी तरफ शिवसेना के एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता काले झंडे लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर समर्थकों की भारी भीड़ नजर आई। इसके चलते वहां हंगामे की स्थिति रही। बाद में कंगना खार स्थित अपने बंगले पर पहुंच गई। वहां उन्हें सात दिन के लिए क्वारंटीन किया जा सकता है। कंगना ने ट्वीट किया वीडियो,कहा- मेरा दफ्तर तोड़कर तुमने मेरे ऊपर बहुत बड़ा अहसान किया है। अब मुझे पता चला कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

कंगना के मुंबई आफिस के बाहर पुलिस की सख्त पहरेदारी दिखी, जिसमें महिला पुलिस भी शामिल नजर आई। एयरपोर्ट पर भी उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम रहे। कंगना रनौत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इस बीच कंगना रनौत के खिलाफ बीएमसी का ऐक्शन लेना उद्धव ठाकरे सरकार पर उल्टे दांव की तरह पड़ा है। सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आने के बाद अब सत्ताधारी गठबंधन की साझीदार एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। पवार ने कंगना के मुंबई स्थित कार्यालय पर बुलडोजर चलने के बाद तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे बेहद गैर-जरूरी ऐक्शन करार दिया है।

Next Story