undefined

खुद को भारतीय नहीं मानते कश्मीरी, उन्हें चीन पसंद है : बोला फारुख अब्दुल्ला

खुद को भारतीय नहीं मानते कश्मीरी, उन्हें चीन पसंद है : बोला फारुख अब्दुल्ला
X

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को बहाल करने की मांग के बाद बौखलाए पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने दावा किया कि कश्मीर के लोग खुद को भारतीय नहीं मानते हैं। लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि न ही कश्मीर खुद को भारतीय मानते हैं और न ही भारतीय होना चाहते हैं। इसके बदले वे चाहते हैं कि चीन उन पर शासन करें।' 5 अगस्त को जो किया, वह ताबूत में आखिरी कील था'

एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे हैरानी होगी अगर उन्हें (सरकार) वहां कोई ऐसा शख्स मिल जाता है जो खुद को भारतीय बोले। अब्दुल्ला ने आगे कहा, 'आप जाइए और वहां किसी से भी बात कीजिए.. वे खुद को भारतीय नहीं मानते हैं और न ही पाकिस्तानी.. मैं यह आपको स्पष्ट कर दूं। पिछले साल 5 अगस्त को उन्होंने (मोदी सरकार ने) जो किया, वह ताबूत में आखिरी कील था।'

Next Story