undefined

काटजू ने नीरव मोदी के पक्ष में बयान देकर चौंकाया

काटजू ने नीरव मोदी के पक्ष में बयान देकर चौंकाया
X

नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने भगोड़े नीरव मोदी के पक्ष में बयान देकर सबको चौंका दिया है। लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में नीरव के गवाह के तौर पर शुक्रवार को पेश पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने कहा कि नीरव मोदी को भारत में निष्पक्ष न्याय नहीं मिल पाएगा। भारत में बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी कर लंदन भागे नीरव मोदी मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के दौरान गवाही देते हुए ने कहा कि अगर हीरा कारोबारी नीरव मोदी का भारत में प्रत्यर्पण किया जाता है तो भारत में निष्पक्ष ट्रायल नहीं मिल सकेगा ।

वीडियो के जरिए दिल्ली से 130 मिनट के अपने बयान में काटजू ने आरोप लगाया कि भारत में न्यायिक व्यवस्था चौपट हो चुकी है। काटजू ने दावा किया कि जांच एजेंसियां जैसे- सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय राजनीतिक गुरुओं के इशारों पर काम कर रही हैं। कोर्ट में पांच-दिवसीय सुनवाई नीरव मोदी के प्रत्यर्पण ट्रायल को लेकर चल रही है।

Next Story