undefined

बीमा कंपनी में भी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं किशोर बियानी

किशोर बियानी रिटेल के साथ-साथ अपनी बीमा कंपनी में भी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं।

बीमा कंपनी में भी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं किशोर बियानी
X

मुंबई। किशोर बियानी रिटेल के साथ-साथ अपनी बीमा कंपनी में भी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार एसबीआई जनरल इंश्योरेंस प्रेमजी इनवेस्ट के साथ फ्यूचर जनराली में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है। बता दें कि फ्यूचर समूह इस समय भारी भरकम कर्ज से जूझ रहा है। किशोर बियानी रिटेल के साथ-साथ अपनी बीमा कंपनी में भी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि बियानी कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। प्रेमजी इनवेस्ट की एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह हिस्सेदारी पिछले साल प्रेमजी ने लिया था। इससे पहले किशोर बियानी की फ्यूचर ग्रुप ने इंश्योरेंस बिजनेस में अपनी होल्डिंग को बेचने के लिए हीरो काॅर्पोरेट सर्विसेज और पीई फर्मों के साथ भी बात की थी। इस साल की शुरुआत में फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल ने वधावन ग्लोबल कैपिटल से डीएचएफएल जनरल इंश्योरेंस को 100 करोड़ रुपए में हासिल किया था। पिछले साल मैक्स ने मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस में अपनी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी फर्म ट्रू नार्थ को 510 करोड़ रुपए से ज्यादा में बेची थी।

Next Story