undefined

कुल्लू हादसाः प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की

घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की गई है।

कुल्लू हादसाः प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की
X

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मे हुए दुखद हादसे मे अब तक 16 लोगो की मौत हो गई। जिसमे कई लोग घायल है। प्रशासन की ओर से रेस्क्यु अभियान जारी है। इस दुखद हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपना दुख जाहिर किया है। पीएम ने मृतको के परिजनो को दो-दो लाख रूपये देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट करते हुए इस दुखद घडी में मृतको के परिवार वालो के प्रति अपना दुख प्रकट करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा हृदयविदारक है। मैं दुख की इस घड़ी में शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।



उन्होंने कहा, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन दुर्घटना पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया करा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि प्रधानमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की मंजूरी दी है। उसने बताया कि घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।


Next Story