महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार कोरोना संक्रमित
उनकी कोविड 19 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

X
नयन जागृति26 Oct 2020 12:23 PM IST
नई दिल्ली। सोमवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार भी कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार पाए गए हैं।
उप मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार उनकी कोविड 19 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को खुद अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर अकांउट पर दो ट्वीट किए हैं। इसमें उन्होंने लिखा है, मेरा कोरोना टेस्ट सकारात्मक है और मेरा स्वास्थ्य अच्छा है। एहतियात के तौर पर डाॅक्टर की सलाह पर मुझे ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Next Story