undefined

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने सीबीआइ से पूछा- सुशांत की हत्या हुई या खुदकुशी?

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत सिंह मौत प्रकरण की जांच कर रही केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से शुक्रवार को सवाल किया है कि लोग सुशांत सिंह मौत केस में सीबीआई के नतीजे जांच का इंतजार कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने सीबीआइ से पूछा- सुशांत की हत्या हुई या खुदकुशी?
X

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत सिंह मौत प्रकरण की जांच कर रही केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से शुक्रवार को सवाल किया है कि लोग सुशांत सिंह मौत केस में सीबीआई के नतीजे जांच का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि सीबीआई बताए कि सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से मौत हुई या हत्या की गई?

देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस काफी बेहतर तरीके से जांच कर रही थी कि अचानक केस की जांच सीबीआई को दे दी गई। उन्हें जल्द से जल्द इसे नतीजे हमें बताना चाहिए। इससे पूर्व सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने कहा था किकेन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सभी पहलुओं का पेशेवर तरीके से जांच कर रही है और आज की तारीख में किसी भी पहलू से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Next Story