undefined

पुरूषों की आत्महत्या दर महिलाओं से अधिक

पुरूषों की आत्महत्या दर महिलाओं से अधिक
X

मुजफ्फरनगर । देश में आत्‍महत्‍या के मामले तेजी से बढ़े है। बीते साल प्रतिदिन 381 लोगों ने विभिन्न कारणों से आत्महत्या की। 2019 में कुल 1,39,123 लोगों ने आत्महत्या की। 2017 और 2018 की तुलना में इसमें काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल प्रतिदिन औसतन 381 लोगों ने खुदकुशी की। सालभर के आंकड़ों के मुताबिक साल 2018 की तुलना में 2019 में खुदकुशी की घटनाओं में 3.4 फीसद की वृद्धि हुई। 2018 में 1,34,516 और 2017 में 1,29,887 लोगों ने खुदकुशी की थी। इस दौरान प्रति एक लाख आबादी पर आत्महत्या की घटनाओं में 0.2 फीसद की वृद्धि देखी हुई है । 32.4 फीसद लोगों ने पारिवारिक कारणों (वैवाहिक मुद्दों को छोड़कर) से खुदकुशी की। शादी संबंधी कारणों से 5.5 फीसद और बीमारी के चलते 17.1 फीसद लोगों ने आत्महत्या की। खुदकुशी के हर सौ मामलों में 70.2 पुरुष और 29.8 महिलाएं शामिल थीं। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, पूरे भारत में आत्महत्या की दर (10.4 फीसद) की तुलना में शहरों में खुदकुशी की दर (13.3 फीसद) अधिक रही। 53.6 फीसद मामलों में फांसी लगाकर, 25.8 फीसद मामलों में जहर खाकर, 5.2 फीसद मामलों में डूबकर और 3.8 फीसद मामलों में खुद को आग लगाकर खुदकुशी की गई।

Next Story