undefined

जम्मू के तवी नदी में गिरी मिनी बस, दो की मौत

जम्मू में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार मिनी बस के तवी नदी में गिर जाने से एक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी।

जम्मू के तवी नदी में गिरी मिनी बस, दो की मौत
X

जम्मू। जम्मू में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार मिनी बस के तवी नदी में गिर जाने से एक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने कहा कि पुराने शहर के गांधी नगर क्षेत्र से फ्लाई ओवर के रास्ते जा रही मिनी बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और तवी नदी पुल की चारदीवारी को तोड़ने के बाद नदी में गिर गई। उन्होंने कहा, पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया। घायल लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मशीनों का भी उपयोग किया गया। वाहन में सवार दो लोगों को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने कहा, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है और पुलिस की टीमें मौके पर हैं।

Next Story