undefined

सीबीआई अधिकारी बनकर आए बदमाशों ने लूटे लाखों के गहने

उज्जैन में कुछ बदमाश फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर होटल मालिक से लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गए।

सीबीआई अधिकारी बनकर आए बदमाशों ने लूटे  लाखों के गहने
X

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के उज्जैन में कुछ बदमाश फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर होटल मालिक से लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित संतोष सुखवानी (60) थाना नीलगंगा क्षेत्र में रहते हैं और फ्रीगंज में अपना होटल चलाते हैं। संतोष सुखवानी अपने होटल से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ बदमाश उनका पीछा करते-करते घर तक पहुंच गए। फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर आए बदमाशों के पास फर्जी आई-कार्ड भी थे, जिसे उन्होंने दूर से ही दिखाकर बताया कि वे सीबीआई अधिकारी हैं। उन्होंने संतोष से कहा कि वे इतने गहने पहनकर घर से क्यों निकलते हैं। गहनों की वजह से ही एक शख्स की हत्या कर दी गई थी। बदमाशों की बातें सुनकर भयभीत संतोष को बदमाशों ने कहा कि वे अपने सभी गहने और नकदी अपने रुमाल में बांधकर रख लें और फिर घर में जाएं। उन्होंने अपने रुमाल में सारे गहने और करीब 10 हजार रुपये नकद निकालकर बांधने लगे। इसी बीच बदमाशों ने मौका पाकर करीब 3 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए।

Next Story