undefined

देश की पहली सी-प्लेन सेवा का मोदी ने किया शुभारंभ

इस सेवा के जरिए लगभग 200 किलोमीटर की दूरी को करीब 40 मिनट में तय किया जा सकेगा। मोदी ने खुद सी-प्लेन से केवड़िया से अहमदाबाद तक का सफर किया।

देश की पहली सी-प्लेन सेवा का मोदी ने किया शुभारंभ
X

अहमदाबाद। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश की पहली सी-प्लेन सेवा को हरी झंडी दिखाई।

केवड़िया से साबरमती रिवरफ्रंट के बीच चलने वाले इस विमान में 19 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इस सेवा के जरिए लगभग 200 किलोमीटर की दूरी को करीब 40 मिनट में तय किया जा सकेगा। मोदी ने खुद सी-प्लेन से केवड़िया से अहमदाबाद तक का सफर किया। सी-प्लेन सेवा हर दिन सैलानियों के लिए अहमदाबाद से केवड़िया और केवड़िया से अहमदाबाद के बीच उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले केवड़िया में एकता क्रूज का भी उद्घाटन किया और इस क्रूज के जरिए स्टैच्यू स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का सफर किया।

Next Story