undefined

कोरोना से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वार्ता करेंगे मोदी

कोरोना से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वार्ता करेंगे मोदी
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। ये वो सात राज्य हैं, जहां से कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। बैठक ऐसे वक्त में हो रही है, जब कुछ ही दिनों में अनलॉक 4 भी खत्म होने वाला है। अनलॉकिंग का आखिरी चरण 30 सितंबर को खत्म हो रहा है। जब कोरोना वायरस महामारी शुरू हुई थी, तब 25 मार्च को पहली बार लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की गई थी। उसके बाद से प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए कई बार मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बातचीत की है। आज यानी बुधवार को होने वाली बैठक में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। देश में कोरोना वायरस के जो मामले आए हैं, उनमें से 63 फीसदी इन्हीं राज्यों से आए हैं। महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली में मृत्यु दर कम से कम 2 फीसदी बनी हुई है। इन राज्यों में हाल ही में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।



Next Story