मुकेश अंबानी टाॅप-10 रईसों की लिस्ट से भी बाहर
चीनी कंपनी के मालिक जुंग शानशान ने मुकेश अंबानी से एशिया के सबसे धनी व्यक्ति का ताज छीन लिया, तो वहीं अब वह दुनिया के रईसों के टाॅप-10 लिस्ट से भी अंबानी बाहर हो गए है।

X
नयन जागृति6 Jan 2021 3:36 PM IST
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे बड़े रईस पद से हटने के बाद अब दुनिया के टाॅप-10 अरबपतियों की लिस्ट से भी बाहर कर दिया है। चीनी कंपनी के मालिक जुंग शानशान ने मुकेश अंबानी से एशिया के सबसे धनी व्यक्ति का ताज छीन लिया, तो वहीं अब वह दुनिया के रईसों के टाॅप-10 लिस्ट से भी अंबानी बाहर हो गए है। फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स में अब शानशान दुनिया के टाॅप 10 अमीरों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं तो अंबानी 12वें पायदान पर लुढ़क गए है। सुबह तक वो 10वें स्थान पर थे। उधर एलन मस्क दूसरे नंबर पर हैं और दुनिया के सबसे बड़े रईस अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का ताज छीनने के करीब हैं।
Next Story