undefined

लाखों किसानों के लिए नरेंद्र मोदी ने लाॅन्च की मत्स्य संपदा योजना

दावा किया गया है कि इस योजना से 55 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

लाखों किसानों के लिए नरेंद्र मोदी ने लाॅन्च की मत्स्य संपदा योजना
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रधानमंत्री पीएमएमएसवाई यानी मत्स्य संपदा योजना योजना को लाॅन्च कर दिया है। दावा किया गया है कि इस योजना से 55 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

पीएमएमएसवाई यानी मत्स्य संपदा योजना आज लागू कर दी गई। मत्स्य पालन देश का एक उभरता हुआ क्षेत्र, जिसमें अभी करीब 15 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है। साथ ही, देश में अब मछली क्रायोबैंक स्थापित किए जाएंगे। इनके जरिए किसान जरूरी प्रजातियों के मछली शुक्राणुओं के जरिए मत्सय उत्पादन को बढ़ा पाएंगे।प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की घोषणा बजट में की गई की थी। इसके बाद कोरोना राहत पैकेज की घोषणा करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि मरीन, इनलैंड फिशरी और एक्वाकल्चर में गतिविधियों के लिए 11,000 करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध कराया जाएगा।

केंद्र सरकार ने इस क्ष्

ोत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाकर 2024-25 में लगभग 55 लाख करने का लक्ष्य रखा है। मत्स्य पालन सचिव डाॅ. राजीव रंजन के मुताबिक मछली उत्पादन को 2018-19 में 137।58 लाख टन से बढ़ाकर 2024-25 में 220 लाख टन करने का लक्ष्य है।

Next Story