खालिस्तानी झंडा फहराने वाले सिख फाॅर जस्टिस के ठिकानों पर एनआईएक का छापा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने संगठन के छह स्थानों पर छापे मारकर वहां तलाशी ली।

X
नयन जागृति14 Oct 2020 3:28 PM IST
चंडीगढ़। स्वतंत्रता दिवस पर मोगा के उपायुक्त कार्यालय में सिख फाॅर जस्टिस के कैडर्स द्वारा खालिस्तानी झंडा फहराने से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने संगठन के छह स्थानों पर छापे मारक र वहां तलाशी ली। बताया गया है कि छापे के दौरान विभिन्न इलेक्ट्राॅनिक सामान बरामद किए गए।
Next Story