undefined

एसी रेल गाडियों में यात्रियों नहीं मिलेंगे अब चादर और तकिए

रेलवे एसी डब्बों में मिलने वाले कंबल, तकिया, हैंड टाॅवल, चादर आदि यात्रियों को उपलब्ध नहीं कराएगी।

एसी रेल गाडियों में यात्रियों नहीं मिलेंगे अब चादर और तकिए
X

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के भारतीय रेलवे सबसे बडे संकट के दौर से गुजर रही है। भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार रेलवे ने ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया। लाॅकडाउन अब हालांकि तकरीबन खत्म कर दिया गया है और ट्रेनों कों फिर सेपटरी पर लाने की तैयारी हो रही है। इसके बावजूद कई बदलाव रेल यात्रियों को देखने को मिलेंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना को देखते हुए अब रेलवे एसी डब्बों में मिलने वाले कंबल, तकिया, हैंड टाॅवल, चादर आदि यात्रियों को उपलब्ध नहीं कराएगी। रेलवे इन चीजों को मुहैया कराने पर रोक लगाने का विचार कर रहा है, हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों और जोनल व डिवीजन के अधिकारियों के बीच इस मसले पर हाई लेवल वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान चर्चा की गई है।

Next Story