undefined

अब हेलीकाप्टर से जाइए दुर्गम केदारनाथ धाम

केदारनाथ के लिए गुप्त काशी से 3875 रुपये, फाटा से 2360, सिरसी से 2340 रुपये प्रति यात्री किराया निर्धारित किया गया है।

अब हेलीकाप्टर से जाइए दुर्गम केदारनाथ धाम
X

देहरादून। अनलाॅक-5 में तीर्थ यात्रियों को उत्तराखंड सरकार से छूट मिलने के बाद चारधाम दर्शन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुँचने शुरू हो गये हैं। केदारनाथ के लिए आज शुक्रवार से आठ हेली कंपनियों के हेलीकाॅप्टरों की उड़ान प्रारंभ हो गई। यह सेवा अब धाम के कपाट बंद होने तक जारी रहेगी।

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हेली सेवा से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए ई-पास की अनिवार्यता भी नहीं होगी। ऐसे में अब चारधाम श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होना तय है। बताया गया है कि सभी कंपनियों को धाम के लिए पचास से साठ फीसदी तक बुकिंग मिल चुकी है। हेली कंपनियों का स्टाॅफ व हेलीकाॅप्टर चिहिृत हेलीपैड पर पहले ही पहुंच गए थें। केदारनाथ के लिए एरो एविएशन, पिनकल, चिप्सन, क्रिस्टल, थुंबी, हिमालयन समेत आठ हेली कंपनियां सेवा दे रही हैं। गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, मैखंडा, जामू-फाटा और बडासू से हेलीकाॅप्टर केदारनाथ के लिए प्रतिदिन सुबह छह बजे से उड़ान भरना शुरू करेंगे। ऐरो एविएशन द्वारा इस बार गुप्तकाशी व सोनप्रयाग हेलीपैड से धाम के लिए हेलीकाॅप्टर सेवा संचालित की जा रही है। केदारनाथ के लिए गुप्त काशी से 3875 रुपये, फाटा से 2360, सिरसी से 2340 रुपये प्रति यात्री किराया निर्धारित किया गया है। हेली सेवा से जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण के जांच की व्यवस्था एविएशन कंपनियों के माध्यम से की जाएगी।

Next Story