बीजापुर के जंगल में एक करोड़ के इनामी नक्सली की मौत
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगल में एक करोड़ के इनामी नक्सली अक्कीराजू की मौत हो गयी है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुदंरराज पी ने इसकी पुष्टि की है।

X
Dheer Singh16 Oct 2021 1:49 PM IST
बीजापुर- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगल में एक करोड़ के इनामी नक्सली अक्कीराजू की मौत हो गयी है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुदंरराज पी ने इसकी पुष्टि की है। अक्कीराजू की मौत की खबर पुलिस को गुरूवार दोपहर से ही मिलने लगी थी। रात में नक्सलियों ने भी इसकी पुष्टि भी कर दी। बताया गया है कि अक्कीराजू लबें समय से की बीमारी से पीड़ित था। बीजापुर जिले के बासगुड़ा-पामेड़ इलाके के जंगल के नक्सल कैंप में उसका उपचार चल रहा था। इसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई है। आईजी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से उस पर 40 लाख का इनाम था। अलग-अलग राज्यों में कुल मिलाकर उस पर एक करोड़ का इनाम था।
Next Story