undefined

हमारी सेना हमेशा देश के हितों की रक्षा करने में समर्थः जनरल नरवणे

हमारी सेना हमेशा देश के हितों की रक्षा करने में समर्थः जनरल नरवणे
X

लेह। इंडियन आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पूर्वी लद्दाख में चीन बाॅर्डर पर जारी टकराव को लेकर कहा कि हमारी सेना हमेशा देश के हितों की रक्षा करने में समर्थ है। हालांकि जनरल नरवणे ने कहा है कि भारत आश्वस्त है कि वार्ता के जरिए चीन के साथ हर उस मतभेद को सुलझा लिया जाएगा, जो इस समय चल रहा है।

सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे ने लद्दाख में अग्रिम चैकियों का दौरा किया है। गुरुवार को लद्दाख पहुंचने के बाद शुक्रवार को उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनरल नरवणे ने वर्तमान स्थिति को लेकर कहा कि सेना पूरी तरह सक्षम है और इस बात को सुनिश्चित करती है कि लाइन आॅफ एक्चुअल कंट्रोल की यथास्थिति को बदला नहीं जाएगा। जनरल नरवणे ने माना कि पिछले 2-3 माह से बाॅर्डर पर तनाव की स्थिति बरकरार है। लेकिन भारत की तरफ से लगातार राजनयिक और सैन्य स्तर पर चीन के साथ वार्ता जारी है। उम्मीद है कि वर्तमान संकट का हल निकट भविष्य में जरूरी आएगा। सेना हमेशा देश के हितों की रक्षा करने में समर्थ है।

Next Story