ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा कम
अध्ययन में पाया गया कि जितने लोग कोरोना संक्रमित थे, उनमें ओ पाॅजिटिव वाले काफी कम थे। संक्रमितों में ए, बी और एबी ब्लड ग्रुप वालों की संख्या सबसे ज्यादा थी।
नई दिल्ली । कोरोना वायरस को लेकर एक ताजा शोध में कहा गया है कि ओ ब्लड ग्रुप वालों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम रहता है। यही नहीं ओ ब्लड ग्रुप वाले लोग संक्रमण की चपेट में आने के बावजूद उनके लिए खतरा कम होता है।
विज्ञान पत्रिका ब्लड एडवांसेज में छपे एक शोध में बताया गया है कि कोरोना की चपेट में ओ ब्लड ग्रुप वाले लोग बहुत कम आते हैं। शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए 4.73 लाख से ज्यादा लोगों की जांच की। अध्ययन में पाया गया कि जितने लोग कोरोना संक्रमित थे, उनमें ओ पाॅजिटिव वाले काफी कम थे। संक्रमितों में ए, बी और एबी ब्लड ग्रुप वालों की संख्या सबसे ज्यादा थी। हालांकि ए, बी और एबी ब्लड ग्रुप के मध्य संक्रमण की दर में कोई खास अंतर नहीं मिला। शोध् के मुताबिक अगर ए और एबी ब्लड ग्रुप वाले लोग कोरोना की चपेट में आ जाते हैं तो उनको सांस लेने में काफी दिक्कत होती है।