undefined

बिहार में विधानसभा चुनाव स्थगित करने संबंधी याचिका दाखिल

राष्ट्रवादी जनता पार्टी ने दाखिल करते हुए कहा गया है कि देश में कोरोना के केस बढ रहे हैं और बिहार में बाढ़ भी आई है।

बिहार में विधानसभा चुनाव स्थगित करने संबंधी याचिका दाखिल
X

नई दिल्ली। बिहार में चुनाव टालने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में फिर से याचिका दाखिल की गई है।

राष्ट्रवादी जनता पार्टी ने दाखिल करते हुए कहा गया है कि देश में कोरोना के केस बढ रहे हैं और बिहार में बाढ़ भी आई है। ऐसे में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों को मार्च 2021 तक टालने की मांग की गई। इससे पहले एक ऐसी ही याचिका को सुप्रीम कोर्ट ये कहते हुए खारिज कर चुका है कि कोविड ही चुनाव टालने के लिए वैध आधार नहीं है। अब फिर से कारोना और बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए निर्वाचन आयोग को बिहार विधानसभा चुनाव स्थगित करने का निर्देश देने के अनुरोध के साथ सुप्रीम कोर्ट में उक्त याचिका दायर की गई है। यह जनहित याचिका राष्ट्रवादी जनता पार्टी के अध्यक्ष अनिल भारती के माध्यम से दायर की गई है।

Next Story