undefined

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम रखे होने की सूचना पर पुलिस हुयी सक्रिय

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रेलवे स्टेशन आज बम रखे होने की सूचना पर पुलिस और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने बम निरोधक दस्ते की मदद से जांच पड़ताल की, लेकिन बम नहीं मिला

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम रखे होने की सूचना पर पुलिस हुयी सक्रिय
X

ग्वालियर- मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रेलवे स्टेशन आज बम रखे होने की सूचना पर पुलिस और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने बम निरोधक दस्ते की मदद से जांच पड़ताल की, लेकिन बम नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार किसी व्यक्ति ने फोन के जरिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर बम रखे होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हुयी और रेलवे प्रशासन को भी सूचना दी। इसके तत्काल बाद शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी), स्थानीय पुलिस और आरपीएफ के अधिकारियों जवानों ने बम निरोधक दस्ते की मदद से स्टेशन की जांच की। सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में बम या कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। फिर भी ऐहतियातन आवश्यक कदम उठाए गए हैं और प्लेटफार्म क्रमांक एक पर आने वालीं रेलगाड़ियों को भी दूसरे प्लेटफार्म से निकाला गया। पुलिस फोन कॉल करने वालों के बारे में भी पता लगा रही है।

Next Story