पुलिसकर्मियों को 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए मिलेगा अवकाश
मध्यप्रदेश सरकार समस्त पुलिसकर्मियों को 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखने के लिए उनकी सुविधानुसार अवकाश प्रदान करेगी।

X
Dheer Singh14 March 2022 12:05 PM IST
भोपाल- मध्यप्रदेश सरकार समस्त पुलिसकर्मियों को 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखने के लिए उनकी सुविधानुसार अवकाश प्रदान करेगी। राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं। समस्त पुलिसकर्मियों को उनकी सुविधानुसार, अगर वे सपरिवार इस फिल्म को देखने जाना चाहें तो उन्हें अवकाश दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में भोपाल के व्यक्ति की प्रमुख भूमिका है, इसलिए भी समस्त पुलिसकर्मियों को इस फिल्म को देखना चाहिए। इसके पहले कल ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फिल्म को राज्य में करमुक्त किए जाने की घोषणा की थी। फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री मूल तौर पर मध्यप्रदेश के हैं। उनकी शिक्षा भी भोपाल में ही हुई है।
Next Story