undefined

देवेंद्र सिंह केस को लेकर जम्मू कश्मीर में छापेमारी

देवेंद्र सिंह पाकिस्तान उच्चायोग में अपने आका के संपर्क में था। जिसे बाद में इस्लामाबाद भेज दिया गया था।

देवेंद्र सिंह केस को लेकर जम्मू कश्मीर में छापेमारी
X

बारामुला। आतंकी कनेक्शन को लेकर निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर के बारामुला में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है।

एनआईए द्वारा जम्मू की विशेष अदालत में दाखिल आरोपपत्र के अनुसार, देवेंद्र सिंह पाकिस्तान उच्चायोग में अपने आका के संपर्क में था। जिसे बाद में इस्लामाबाद भेज दिया गया था। वहीं सिंह जम्मू कश्मीर पुलिस की एंटी हाइजैकिंग यूनिट में तैनात था। जिसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं के तहत 3064 पेज का आरोपपत्र दाखिल किया गया है। देवेंद्र सिंह आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप हैं। आरोपपत्र में उस बात का भी पूरा ब्योरा है कि कैसे ये पुलिस अधिकारी आतंकियों की मदद किया करता था। एनआईए का कहना है कि देवेंद्र सिंह ने पाकिस्तान उच्चायोग में अपने काॅन्टैक्ट नंबर को पाक भाई के नाम से सेव किया हुआ था। ये पाक भाई ही उसे कश्मीर घाटी में विशिष्ट लोगों के आगमन और तैनात बलों सहित कई कार्यों की जिम्मेदारी देता था। हालांकि पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों के जो नापक मंसूबे थे, उन्हें देवेंद्र सिंह पूरा करने में सफल नहीं हो सका है। फिलहाल इस मामले में एनआईए छापेमारी कर और सबूत जुटा रहा है।

Next Story