undefined

रेलवे ग्रुप डी की भर्ती में अप्रेंटिस और सामान्य श्रेणी के गरीबों को भी आरक्षण

कुल वैकेंसी (1,03,769) में से 20 फीसदी वैकेंसी अप्रेंटाइस के लिए आरक्षित रहेंगी। सामान्य श्रेणी के गरीबों को दस प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। रेलवे के अनुसार ग्रुप डी की भर्तियों के लिए 2.40 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं।

रेलवे ग्रुप डी की भर्ती में अप्रेंटिस और सामान्य श्रेणी के गरीबों को भी आरक्षण
X

नई दिल्ली। पिछले साल निकलीं ग्रुप डी (लेवल-1) की 1.03 लाख भर्तियों को लेकर रेलवे ने बड़ा ऐलान करते हुए घोषणा की है कि कुल वैकेंसी (1,03,769) में से 20 फीसदी वैकेंसी अप्रेंटाइस के लिए आरक्षित रहेंगी। सामान्य श्रेणी के गरीबों को दस प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। रेलवे के अनुसार ग्रुप डी की भर्तियों के लिए 2.40 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं। अप्रेंटाइस एक्ट 2016 के तहत भारतीय रेलवे ने लेवल-1 की 1.03 लाख भर्तियों में से 20 फीसदी (20,734 पद) अप्रेंटाइस युवाओं के लिए आरक्षित रखे हैं। ये भर्ती प्रक्रिया जारी है। देश के सभी पात्र नागरिक नियमित नौकरियों के लिए प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने और आवेदन करने के हकदार हैं। बिना किसी खुली प्रतियोगिता के सीधी भर्ती नियमों के विरुद्ध है। रेलवे की विज्ञप्ति में कहा गया है, 2016 अप्रेंटाइस एक्ट में संशोधन के मुताबिक प्रत्येक नियोक्ता को प्रशिक्षित एक्ट अप्रेंटाइस की नियुक्ति के एक नीति बनानी होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने लेवल 1 की 20 फीसदी वैकेंसी ऐसे अप्रेंटाइस के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है। इस तरह सभी का समान अवसर मिलेंगे। इस बार की भर्ती में पिछली बार की तरह ही 10वीं पास या आईटीआई की योग्यता मांगी गई थी। जिस तरह से पिछले भर्ती में चयन पक्रिया अपनाई गई, उसी तरह से इस भर्ती में चयन प्रक्रिया अपनाई गई है। 7वें सीपीसी पेय मैट्रिक्स के लेवल-1 के मुताबिक वेतन मिलेगा। इन भर्तियों में जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा।

Next Story