रिया चक्रवर्ती को भायखला जेल में किया शिफ्ट, जमानत के लिए फिर करेंगी अपील
रिया चक्रवर्ती को रिया चक्रवर्ती को छब्ठ ने भायखला जेल में किया शिफ्ट किया गया है।
X
नयन जागृति2020-09-09 07:28:15.0
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती को रिया चक्रवर्ती को छब्ठ ने भायखला जेल में किया शिफ्ट किया गया है। निचली कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद अब वह सेशनकोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल करने की तैयारी में हैं। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने जमानत की अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब वह सेशंस कोर्ट में अपील कर सकते हैं। अगर वहां से भी बेल नहीं मिलती तो हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं। रिया पर धारा 27 (।) में अवैध ड्रग ट्रैफिकिंग में पैसे के लेन-देन का का मामला आता है। अब जिस धारा में 10 साल या उससे अधिक सजा का प्रावधान है, ऐसे मामलों में आम तौर पर कोर्ट जमानत नहीं देता।
Next Story