undefined

सुबूतों के अभाव में लटकी रिया की गिरफ्तारी

सुबूतों के अभाव में लटकी रिया की गिरफ्तारी
X

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई पशोपेश में है। सूत्रांें के अनुसार सीबीआई नहीं चाहती कि वह रिया को एंेसी स्थिति में गिरफ्तार कर ले और फिर सबूतों के अभाव में उन्हें तुरंत जमानत मिल जाए और सीबीआई मुंह ताकती रह जाए। मामले में कई तकनीकी उलझन भी सीबीआई के सामने हैं।

सुशांत मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांच के बीच सीबीआई ने मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से अभी तक लगातार तीन दिन पूछताछ की है। सोमवार को भी चैथे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है। करीब 26 घंटे पूछताछ बावजूद सीबीआई के पास अभी कोई ऐसे पुख्ता सुबूत नहीं हैं, जिनके आधार पर रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जा सके। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सुशांत मामले की जांच सौंपी थी। सुशांत के परिवार के लोगों से लेकर तमाम समर्थक इंतजार कर रहे हैं कि रिया की गिरफ्तारी हो, लेकिन सीबीआई की खामोशी उन्हें परेशान कर रही है। इसका कारण यही है कि अभी सुबूतों के मामले में सीबीआई खाली हाथ है।

Next Story