संजय राउत ने पूछा- क्या भाभी जी का पापड़ खाकर कोरोना से इतने लोग ठीक हुए
संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में लगातार लोग ठीक हो रहे हैं। मेरी मां और मेरे भाई कोविड-19 से संक्रमित हैं।
नई दिल्ली। राज्यसभा में कुछ सांसदों ने महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति को लेकर शिवसेना को घेरने की कोशिश की तो शिवसेना सांसद संजय राउत ने जमकर पलटवार करते हुए सवाल किया कि क्या लोग भाभी जी के पापड़ खा के ठीक हो गए?
राज्य सभा की कार्यवाही के दौरान संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में लगातार लोग ठीक हो रहे हैं। मेरी मां और मेरे भाई कोविड-19 से संक्रमित हैं। धारावी में स्थिति नियंत्रण में है, जिस वजह स तमाम लोगोें ने सरकार के प्रयासों की सराहना की है। यहां कुछ सदस्य महाराष्ट्र सरकार की आलोचना कर रहे थे, मैं सदस्यों से पूछना चाहता हूं कि इतने लोग कैसे ठीक हुए? क्या लोग भाभी जी के पापड़ खा के ठीक हो गए? राउत ने कहा कि ये राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि लोगों की जान बचाने की लड़ाई है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक हालत बहुत गंभीर है, अब स्थिति ऐसी है कि हमारी अर्थव्यवस्था गडबडा रही है। सरकार एयर इंडिया, रेलवे, बीमा निगमऔर काफी कुछ बाजार में बेचने के लिए लाई है, बहुत बड़ा सेल लगा है, अब इस सेल में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट को भी खड़ा कर दिया गया है।