undefined

24 सांसद मिले कोरोना पाॅजिटिव

24 सांसद मिले कोरोना पाॅजिटिव
X

नई दिल्ली। संसद के माॅनसून सत्र के पहले दिन ही आज की गई जांच में 24 सांसद कोरोना वायरस पाॅजिटिव मिले हैं।

संसद सत्र से पहले सभी सांसदों का कोविड-19 टेस्ट हुआ था। इनमें से 24 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। पाॅजिटिव आए सांसदों में मीनाक्षी लेखी , अनंत कुमार हेगड़े और प्रवेश वर्मा, सुखबीर सिंह, प्रताप राव जाधव, जनार्दन सिंह, हनुमान बेनीवाल, सेल्वम जी, प्रताप राव पाटिल, रामशंकर कठेरिया, सत्यपाल सिंह शामिल हैं। सभी सांसदों की सदन चलने से पहले कोरोना जांच में पाॅजिटिव मिलने के बाद कार्यवाइ में शामिल होने का मौका नहीं मिला। कोरोना महामारी के बीच, संसद के निचले सदन यानी लोकसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 9 बजे शुरू हुई तो सांसदों का ऐप के जरिए उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया। लोकसभा में सांसदों की डेस्क के आगे कांच की शील्ड लगाई गई है, ताकि उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके। कोरोना वायरस की वजह से मॉनसून सत्र देरी के साथ आज से शुरू हुआ है।

Next Story