undefined

800 किमी दूर तक दुश्मन को तबाह करेगी शौर्य मिसाइल

शनिवार को ओडिशा के बालासोर से भारत ने जमीन से जमीन पर मार करने वाला यह बैलेस्टिक मिसाइल परमाणु क्षमता से लैस शौर्य मिसाइल ने नए वर्जन का सफल परीक्षण किया।

800 किमी दूर तक दुश्मन को तबाह करेगी शौर्य मिसाइल
X

बालासोर। शनिवार को ओडिशा के बालासोर से भारत ने जमीन से जमीन पर मार करने वाला यह बैलेस्टिक मिसाइल परमाणु क्षमता से लैस शौर्य मिसाइल ने नए वर्जन का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल संचालन में हल्का व आसान है।

एलएसी पर चीन के साथ तनाव के समय में जमीन से जमीन पर मार करने वाला यह बैलेस्टिक मिसाइल परमाणु क्षमता से लैस शौर्य मिसाइल का परीक्षण किया। सूत्रोें के अनुसार यह काफी हल्का और इस्तेमाल भी आसान है। यह हाइपरसोनिक स्पीड के साथ लक्ष्य की ओर बढता है।

इससे पूर्व ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का भी भारत ने सफल परीक्षण किया है, जो 400 किमी दूर तक टारगेट को हिट कर सकता है जो पिछले मिसाइल की क्षमता से 100 किलोमीटर अधिक है। शौर्य मिसाइल का पहला परीक्षण 2008 में ओडिशा के चांदीपुर समेकित परीक्षण रेंज से किया गया था। इसके बाद सितंबर 2011 में इसका दूसरा परीक्षण किया गया था। पहले इसकी क्षमता 750 किलोमीटर दूर तक हथियार ले जाने की थी।

Next Story