कमलनाथ द्वारा इमरती देवी को आइटम बताने पर मौन उपवास पर बैठे शिवराज
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ की भाजपा नेता इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भोपाल में दो घंटे का मौन उपवास रखा।
X
नयन जागृति19 Oct 2020 6:50 AM GMT
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ की भाजपा नेता इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भोपाल में दो घंटे का मौन उपवास रखा।
ज्ञात रहे कि कमलनाथ ने भाजपा की नेता इमरती देवी को आइटम बताया था। इसे लेकर उनकी तमाम आलोचना हुई। आज इस मामले को लेकर उपवास में राज्य के अन्य मंत्री और पार्टी के नेता भी शामिल हुए। शिवराज के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इंदौर में मौन धारण कर कमलनाथ के बयान के खिलाफ विरोध जताया। हालांकि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान पर शब्दों का अनर्थ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके जरिए दुष्प्रचार किया जा रहा है।
Next Story