undefined

एअर इंडिया विमान हादसे में चौंकाने वाला खुलासा: मृतकों के अवशेषों की गलत पहचान, ब्रिटेन भेजे गए गलत शव

एअर इंडिया विमान हादसे में चौंकाने वाला खुलासा: मृतकों के अवशेषों की गलत पहचान, ब्रिटेन भेजे गए गलत शव
X

अहमदाबाद: एअर इंडिया के हालिया विमान हादसे में एक नया और बेहद चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। हादसे में मारे गए कुछ यात्रियों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतकों के अवशेषों की गलत पहचान की गई और उन्हें गलती से ब्रिटेन भेज दिया गया।

डीएनए जांच से हुआ खुलासा

परिजनों की ओर से नियुक्त वकीलों ने दावा किया है कि यह गलती तब उजागर हुई, जब लंदन में एक कोरोनर ने ताबूत में रखे अवशेषों का डीएनए परीक्षण कर उनकी पहचान की पुष्टि करनी चाही। जांच में पाया गया कि जो अवशेष भेजे गए थे, वे उस व्यक्ति के नहीं थे जिसकी पहचान के साथ वे ब्रिटेन भेजे गए थे।

अंतिम संस्कार करना पड़ा रद्द

एक परिवार के वकील ने बताया कि लंदन में शव प्राप्त होने के बाद कोरोनर ने परिजनों को सूचित किया कि ताबूत में उनका प्रियजन नहीं, बल्कि कोई और है। इस वजह से उन्हें अंतिम संस्कार का पूरा कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।


Next Story