undefined

दक्षिण पश्चिम मानसून तीन दिन पहले ही पहुंचा केरल

दक्षिण पश्चिम मानसून ने मौसम विभाग की एक जून अनुमानित तारीख से तीन पहले ही रविवार को केरल में दस्तक दे दी।

दक्षिण पश्चिम मानसून तीन दिन पहले ही पहुंचा केरल
X

हैदराबाद- दक्षिण पश्चिम मानसून ने मौसम विभाग की एक जून अनुमानित तारीख से तीन पहले ही रविवार को केरल में दस्तक दे दी। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून एक जून के मुकाबले तीन दिन पहले ही केरल में दस्तक दे चुका है। दक्षिण पश्चिम मानसून कृषि प्रधान देश भारत की जीवनरेखा माना जाता है। इससे पहले, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया कि कि केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत 27 मई को होगी, लेकिन मानसून की शुरुआत 29 मई को हुई। विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून आम तौर पर लगभग सात दिनों के मानक विचलन के साथ एक जून को केरल में प्रवेश करता है।

पिछले साल आईएमडी ने दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई को आने का अनुमान लगाया गया था लेकिन तीन जून को आया था।

Next Story