स्टेट बैंक आफ इंडिया की आनलाइन बैंकिंग सर्विस ठप्प लेकिन एटीमए चालू
भारतीय स्टेट बैंक की आॅनलाइन बैंकिंग सेवाएं आज ठप हो कर रह गई। इससे ग्राहकों को बडी परेशानी उठानी पडीं।
X
नयन जागृति13 Oct 2020 7:02 AM GMT
नई दिल्ली। तकनीकी गडबडी के चले देश के बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक की आॅनलाइन बैंकिंग सेवाएं आज ठप हो कर रह गई। इससे ग्राहकों को बडी परेशानी उठानी पडीं।
इस संबंध में बैंक ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी। हालांकि एटीएम और पीओएस मशीनें प्रभावित नहीं हुई हैं। बैंक ने ट्वीट में बतााया है कि हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ बनें रहें। जल्द ही सामान्य सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। बैंक ने बताया कि कनेक्टिविटी इश्यू के कारण ग्राहकों को आनलाइन बैंकिंग सेवाओं का प्रयोग करने में दिक्कत आ रही है।
Next Story