undefined

11 लाख की रिश्वत ले रहा सब-रजिस्ट्रार रंगे हाथ पकड़ाया

गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने अहमदाबाद के सानंद शहर में एक सब-रजिस्ट्रार को 11 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

11 लाख की रिश्वत ले रहा सब-रजिस्ट्रार रंगे हाथ पकड़ाया
X

अहमदाबाद- गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने अहमदाबाद के सानंद शहर में एक सब-रजिस्ट्रार को 11 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने आज बताया कि सानंद के महसूल भवन स्थित सरकारी कार्यालय के सब रजिस्ट्रार जे वी पटेल ने एक व्यक्ति के तीन भू-दस्तावेज़ से सम्बंधित काम के लिए एक बिचौलिए के माध्यम से यह रक़म मांगी थी। उक्त व्यक्ति से मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसीबी की टीम ने गुप्त जाल बिछा कर कल शाम पटेल और उक्त बिचौलिए को पकड़ लिया। उनके पास से रिश्वत की रक़म बरामद कर ली गयी।

Next Story