undefined

अचानक झरने में पानी बढने से बह गईं 3 कारें, पिकनिक में मची अफरातफरी

झरने के पास गत रविवार को इंदौर, पीथमपुर से लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थं।

अचानक झरने में पानी बढने से बह गईं 3 कारें, पिकनिक में मची अफरातफरी
X

इंदौर। बारिश के पानी में उफन रहे पिकनिक स्पाॅट पर अचानक पानी के तेज बहाव के चलते तीन कारें पानी में बह गई। इसके चलते वहां अफरातफरी मच गईं।

बताया गया है कि मध्य प्रदेश के धार जिले में लगातार बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। जिले के ढाल पंचायत के जोगीबयडा झरने के पास गत रविवार को इंदौर, पीथमपुर से लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थं। इस दौरान अचानक पानी के बीच जब लोग सेल्फी ले रहे थे तो झरने में पानी अचानक बढ गया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई अचानक इस झरने में पानी बढ़ने से तीन कारें बहने लगीं, जिनमें से दो को निकाल लिया गया, लेकिन एक कार बहने से नहीं रोका जा सका। गनीमत रही की गाड़ी खाली थी और इसमें कोई था नहीं। धार जिले के नालछा विकासखंड की ग्राम पंचायत ढाल के अंतर्गत जोगी भड़क झरना काफी प्रसिद्ध है। शनिवार और रविवार को अवकाश के दिनों में यहां बड़ी संख्या में इंदौर, पीथमपुर, महू से पर्यटक आते हैं। रविवार को भी बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे और झरने के नजारे को देख रहे थे कि तभी अचानक पानी बढने से पुलिया पर खड़ी गाड़ियों में से 3 कार पानी में बहने लगी। वहां मौजूद लोगों को अचानक से पानी आने का अहसास नहीं हुआ और जब तक वे संभल पाते तब तक तीन कारें तेज बहाव में बह गईं।

Next Story