undefined

कृषि कानून के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को नोटिस

कृषि कानून के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को नोटिस
X

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर चार हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है।

इस मामले को लेकर वामपंथी सांसद बिनाॅय विस्वास ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। विस्वास ने सुप्रीम कोर्ट से इन तीनों ही कानूनों को असंवैधानिक बताते हुए उन्हें रद्द करने की अपील की थीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन तीनों ही कृकृषि कानून के खिलाफ लगातार बोल रहे हैं। राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार जो नए कानून लाई है, उनसे वो खेती और खाद्य सुरक्षा के बने बनाए ढांचे को खत्म करना चाहते हैं। ये सीधा-सीधा किसानों पर आक्रमण है और इस आक्रमण को हम रोकेंगे और इन कानूनों के खिलाफ हम लड़ेंगे। राहुल ने कहा कि ये साफ दिख रहा है, पीएम मोदी सिर्फ अंबानी-अडानी के लिए रास्ता साफ कर रहे हैं।

Next Story