पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर सुप्रीमकोर्ट गम्भीर, सभी रिकार्ड सील करने के आदेश
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई बडी चूक पर उच्चतम न्यायालय ने कडा रूख अपनाते हुए जांच एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे सभी रिकार्ड सील करें।

नई दिल्ली। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई बडी चूक पर उच्चतम न्यायालय ने कडा रूख अपनाते हुए जांच एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे सभी रिकार्ड सील करें।
पंजाब में 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के साथ हुई सुरक्षा चूक मामले में देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना ने यात्रा रिकॉर्ड और जांच एजेंसियों को मिले तथ्यों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कोर्ट ने पंजाब पुलिस अधिकारियों, एसपीजी और अन्य एजेंसियों को सहयोग करने और पूरे रिकॉर्ड को सील करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है। लॉयर्स वॉयस संगठन की ओर से दाखिल याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सीजेआई एन.वी. रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने मामले की सुनवाई की। याचिकाकर्ता की ओर से मनिंदर सिंह ने बहस की और अदालत के सामने इसे गंभीर मामला बताते हुए इसकी जांच कराने की मांग की।