undefined

सीएम त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर एक पत्रकार की ओर से लगाए गए कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई से कराने का आदेश नैनीताल हाईकोर्ट ने आदेश दिया था।

सीएम त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
X

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट रोक लगा दी है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर एक पत्रकार की ओर से लगाए गए कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई से कराने का आदेश नैनीताल हाईकोर्ट ने आदेश दिया था। पत्रकार का आरोप है कि 2016 में जब रावत भाजपा के झारखंड प्रभारी थे, तब उन्होंने एक व्यक्ति को गोसेवा आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर धनराशि अपने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कराई थी। नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

Next Story