undefined

पचास से अधिक आयु के अक्षम कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार

ऐसे कर्मचारियों के काम की समीक्षा होगी और सरकार ऐसे कर्मचारियों की छुट्टी करने का मन बना चुकी है।

पचास से अधिक आयु के अक्षम कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार
X

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ऐसे केंद्रीय कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है जिनकी आयु 50 से 55 साल के बीच में हैं और उनकी कार्यक्षमता कमजोर है। ऐसे कर्मचारियों के काम की समीक्षा होगी और सरकार ऐसे कर्मचारियों की छुट्टी करने का मन बना चुकी है।

सरकार का फरमान है कि हर तीन महीने पर बाबूओं के काम की समीक्षा की जाएगी और उसमें कमी पाई जाती है या फिर काम संतोषजनक नहीं होता है, तो ऐसे बाबूओं की छुट्टी तय है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से शुक्रवार को सभी विभागों के लिए इस संबंध में एक कार्यालय आदेश करते हुए विभाग ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों से 50 साल के अधिक उम्र के कर्मचारियों का एक रजिस्टर तैयार करने को कहा है। इस आदेश में आगे कहा गया है कि, सभी विभाग ऐसे कर्मचारियों के काम की हर तीन महीने की समीक्षा करेंगे और यदि कोई कर्मचारी परफार्मेंस में कमजोर पाया जा सकता है तो फिर उसकी सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं।

Next Story