पटियाला में हिंसा के बाद तनाव, आईजी और एसएसपी समेत चार अफसर हटाए गए
पटियाला में शुक्रवार को खालिस्तान विरोधी मार्च में हुई हिंसा के अगले दिन सरकार ने पटियाला के आईजी राकेश अग्रवाल और एसएसपी नानक सिंह को हटा दिया है।

पटियाला। पटियाला में शुक्रवार को खालिस्तान विरोधी मार्च में हुई हिंसा के अगले दिन सरकार ने पटियाला के आईजी राकेश अग्रवाल और एसएसपी नानक सिंह को हटा दिया है। अब मुखविंदर सिंह छीना नए आईजी और दीपक पारिख नए एसएसपी होंगे। वहीं पटियाला हिंसा के विरोध में गुरदासपुर के धारीवाल में बंद की कॉल देने वाले शिवसेना यूथ विंग के प्रधान हनी महाजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटियाला से सटे जिले फतेहगढ़ साहिब में भी पुलिस ने हालात को देखते हुए धारा 144 लागू करने की सिफारिश कर दी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज हो चुका है। कुछ लोग अरेस्ट हुए हैं। हिंसा में भाजपा और शिवसेना के लोग थे। दूसरी तरफ अकाली दल के लोग थे। यह दो राजनीतिक दलों का टकराव था, इसे किसी धर्म या समुदाय से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जांच हो रही है, जल्द ही सब सबके सामने आएगा। पंजाब में आप की सरकार की लोकप्रियता से घबराकर विपक्षी दलों ने यह सब किया।