undefined

माता पिता की अपील पर आतंकी बेटे ने किया सरेंडर

सुरक्षा बलों के अधिकारियों व उसके माता पिता ने सरेेंडर की अपील की तो युवक ने सरेंडर कर दिया। उसका एक साथी मुठभेड में मारा गया।

माता पिता की अपील पर आतंकी बेटे ने किया सरेंडर
X

श्रीनगर। सुरक्षा बलों द्वारा घेरे जाने के बाद त्राल में हुए लाइव एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी ने अपने माता-पिता की मौजूदगी में सरेंडर कर दिया। एक अन्य आतंकी मुठभेड में मारा गया।इससे पहले चार दिन पहले ही सोपोर में दो आतंकियो को उनके परिवार की मदद से सरेंडर करवाया गया था।

बताया गया है कि सुरक्षा बलों को त्राल में आतंकियों के छिपे होने सूचना मिली थी। इनमें एक आंतकी की पहले से शिनाख्त हो जाने के बाद उसके सरेंडर में आतंकी के परिवार की मदद ली गई। सुरक्षा बलों ने सरेंडर करने वाले आतंकी के माता पिता को मौके पर बुलाया गया था। इसके बाद सुरक्षा बलों के अधिकारियों व उसके माता पिता ने सरेेंडर की अपील की तो युवक ने सरेंडर कर दिया। उसका एक साथी मुठभेड में मारा गया।

Next Story