एंबुलेंस में ही चालक ने किया कोरोना मरीज के साथ रेप
कोविड-19 संक्रमित 19 साल की युवती के साथ, उसे घर से ले जाते समय रास्ते में ही उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
X
नयन जागृति6 Sep 2020 6:56 AM GMT
पटनमिट्टा। एक ओर जहां कोराना को लेकर तमाम चिंताएं और एहतियात बरती जा रही है, वहीं एक ऐंबुलेंस चालक ने कोविड-19 संक्रमित 19 साल की युवती के साथ, उसे घर से ले जाते समय रास्ते में ही उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उक्त घटना केरल के पटनमिट्ठा जिले की है। इस सनसनीखेज मामले को लेकर युवती के आरोपों के बाद पुलिस ने बताया कि ऐंबुलेंस में दो कोरोना मरीज थे। बताया गया है कि एंबुलेंस चालक ने एक मरीज को पहले उतार दिया। इसके बाद वह उसमें सवार 19 वर्षीय कोराना पीडित युवती को एक सुनसान जगह ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसे लेकर कोविड केयर सेंटर गया और वहां उसे छोड़ दिया। युवती ने वहां पहुंच कर इसकी शिकायत की तो पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Next Story